सैनिक स्कूल झुंझुनूं में विभिन्न 12 पदों पर निकलीं नौकरियां

सैनिक स्कूल , झुंझुनूं ने विभिन्न पदों पर 12 रिक्तियां निकाली हैं । इनके तहत टीजीटी के 4 पदों पर , आर्ट मास्टर के 1 पद पर , म्यूजिक टीचर के 1 पद पर , काउंसलर के 1 पद पर , ऑफिस सुप्रिंटेंडेंट के 1 पद पर , यूडीसी के 1 पद पर , एलडीसी के 1 पद पर , ड्राइवर के 1 पद पर और वॉर्ड बॉय के 1 पद पर भर्ती की जाएगी । 
इन अलग - अलग पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं और सैलेरी तय की गई हैं , जिसकी जानकरी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है । 
साथ ही , आवेदकों की न्यूनतम और अधिकतम उम्र का निर्धारण 30 जुलाई , 2022 से किया जाएगा । इन पदों पर योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट , प्रेक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा । इच्छुक व योग्य आवेदकों को सैनिक स्कूल , झुंझुनूं की वेबसाइट https://ssjhunjhunu.com/ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 21 मई , 2022 तक स्कूल के पते पर ऑफलाइन जमा करवाना होगा ।

NTA ने नीट 2022 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( एनटीए ) ने यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है । बी.एससी नर्सिंग अभ्यर्थियों द्वारा किए गए अनुरोध के चलते एनटीए ने तिथि आगे बढ़ाई है । 
15 मई तक करें आवेदन : जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है , वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगिन कर 15 मई ( रात 9 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं । 

आवेदन शुल्क भरने की भी अंतिम तिथि 15 मई ( रात 11.50 बजे ) है । 

आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , रायपुर सीनियर रेजीडेंट के 138 पदों पर नौकरी के अवसर

आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) , रायपुर ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजीडेंट ( गैर - शैक्षणिक ) (ग्रुप ए ) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती के जरिए कुल 138 पदों को भरा जाएगा । इनमें सामान्य , ईडब्ल्यूएस , ओबीसी , एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 32 , 14 , 48 , 30 और 14 पद हैं । कुल पदों में से 5 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आरक्षित हैं । सामान्य , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए भरने होंगे । 
आयु सीमा 
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए । आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी । 
9 मई तक करें आवेदन अभ्यर्थी आवेदन करें

लिंक https://forms.gle/RVKyDyJ2n4aTPtb9A पर क्लिक करके 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं । लिंक एम्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है । लिखित परीक्षा / इंटरव्यू All India Institute of Medical Sciences , Tatibandh , GE Road , Raipur में आयोजित की जाएगी । परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी ।