BIS Recruitment 2022 new 276 post | ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ट ( बीआइएस ) 276 पद में आवेदन करें

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ट ( बीआइएस ) ने 276 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं । इनमें एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस पोस्ट्स और लेबोरेट्री टेक्निकल पोस्ट्स शामिल हैं । 
आवेदक 9 मई , 2022 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । क्या है योग्यता : विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं , जिनकी जानकारी वेबसाइट www.bis.gov.in पर उपलब्ध है । 

इसके साथ ही , इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित की गई है , जो 27 वर्ष से 56 वर्ष के बीच रखी गई है । चयन प्रक्रिया : चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा । यह ऑनलाइन परीक्षा कुल 120 मिनट की अवधि की होगी । इसमें 150 मार्क्स के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे । चयन प्रक्रिया की अगली स्टेज में जाने के लिए आवेदकों को इस परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स लाने होंगे । 

कैसे करें आवेदन
आवेदक वेबसाइट www.bis.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं । साथ ही , असिस्टेंट डायरेक्टर ( हिंदी , एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस , मार्केटिंग एंड कंज्यूमर अफेयर्स ) के पदों के लिए 800 रुपए और अन्य पदों के लिए 500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी । 

वेबसाइट https : // nchmjee.nta.nic.in/ पर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे । 

सहायक फिटर सहित 367 पदों के लिए निकली भर्ती

दिल्ली परिवहन निगम  ( डीटीसी ) ने अनुभाग अधिकारी ( विद्युत ) , अनुभाग अधिकारी ( सिविल ) , सहायक इलेक्ट्रीशियन , सहायक फिटर ( आर एंड एम ) और सहायक फोरमैन ( आर एंड एम ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती के जरिए कुल 367 पदों को भरा जाएगा । इनमें से अनुभाग अधिकारी ( विद्युत ) , अनुभाग अधिकारी ( सिविल ) , सहायक पद हैं । इलेक्ट्रीशियन , सहायक फिटर ( आर एंड एम ) और सहायक फोरमैन ( आर एंड एम ) के क्रमश : 2 , 8 , 70 , 175 और 112 पद है।
4 मई अंतिम तिथि 

अनुभाग अधिकारी ( एसओ ) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , जबकि अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से शुरू होगी । 

अभ्यर्थी dtc.delhi.gov.in पर लॉगिन कर एसओ पदों के लिए 11 मई , जबकि अन्य पदों के लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं । आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जेईए , जेटीए : 72 पद भर्ती | Channai Petroleum Corporation - JEA JTA 72 Post

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( आइओसीएल ) के अधीन चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( सीपीसीएल ) ने जूनियर इंजीनियरिंग सहायक- IV , ( जेईए ) और जूनियर तकनीकी सहायक- IV ( जेटीए ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इनमें से जूनियर इंजीनियरिंग सहायक और जूनियर तकनीकी सहायक के क्रमशः 58 और 14 पद हैं । 1 फरवरी , 2022 तक , विभिन्न पद कोड के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 26 और 30 वर्ष होनी चाहिए । नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें । 
14 अप्रैल अंतिम तिथि अभ्यर्थी cpcl.co.in पर लॉगिन कर 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रेल है । इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा , शारीरिक और सहनशक्ति परीक्षण ( पीईटी ) , दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा ।

सीओए : नाटा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | COA : NATA 2020 Registration start

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ( सीओए ) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ( नाटा ) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है । नाटा 2022 परीक्षा जून और जुलाई में दो चरणों में आयोजित की जाएगा । 
23 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट nata.in पर लॉगिन कर प्रथम चरण की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं । 

दूसरे और तीसरे चरण के लिए अभ्यर्थी क्रमशः 20 जून और 11 जुलाई ( रात 11.59 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं । 
प्रथम चरण की परीक्षा 12 जून को होगी । 

रीडर्स  - कमेन्ट में बताएं , 
इस कॉलम से जुड़े सवाल व अपनी राय Comments कीजिए