सीओए : नाटा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | COA : NATA 2020 Registration start

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ( सीओए ) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ( नाटा ) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है । नाटा 2022 परीक्षा जून और जुलाई में दो चरणों में आयोजित की जाएगा । 
23 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट nata.in पर लॉगिन कर प्रथम चरण की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं । 

दूसरे और तीसरे चरण के लिए अभ्यर्थी क्रमशः 20 जून और 11 जुलाई ( रात 11.59 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं । 
प्रथम चरण की परीक्षा 12 जून को होगी । 

रीडर्स  - कमेन्ट में बताएं , 
इस कॉलम से जुड़े सवाल व अपनी राय Comments कीजिए 

No comments:

Post a Comment