Loan default होने पर सिबिल स्कोर कैसे सुधारें

आज के समय में बढ़ती हुई आवश्यकताओ के कारण हमें लोन लेने की जरूरत पड़ ही जाती है। लोन की EMI को समय पर न चुकाना आपके लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है। जिसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है। सिबिल स्कोर खराब हो जाने पर अक्सर लोगों को इस बात का कनफ्यूजन रहता है कि वो अपने सिबिल स्कोर को कैसे सुधारें। अक्सर सिबिल स्कोर को सुधरने में एक लंबा वक्त लग जाता है।


जब भी आप बैंक में लोन लेने जाते हैं तो बैंक द्वारा सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चैक किया जाता है। आमतौर पर सिबिल स्कोर 350 से 900 के बीच होता है। जिसमें 750 सिबिल स्कोर को एक बेहतर स्कोर माना जाता है। 
अगर आप किसी लोन की किश्त जमा नहीं करते तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। सिबिल स्कोर के खराब पर आपको कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में यदि आपका भी सिबिल स्कोर खराब हो गया है तो आप इसे सुधारने के लिए कुछ तरीकों को अपना सकते है। 
इन वजह से सिबिल स्कोर हो जाता है खराब
आपको बता दें कि सिबिल स्कोर खराब होने की कई वजह होती है जैसे कि अगर आप किसी बैंक से लोन लेते हैं और लोन की किश्त जमा नहीं करते हैं या फिर लोन की किस्त समय पर नहीं चुकाते है तो बैंक आपका सिबिल स्कोर खराब कर सकता है। वहीं अगर आप काफी समय बाद भी उस लोन की पेंडिंग किस्तों को ब्याज समेत नहीं चुकाते हैं तो भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। 
अगर दूसरे कारण की बात करें तो सिबिल स्कोर के खराब होने का दूसरा कारण क्रेडिट कार्ड बिल को सही समय पर जमा न करना होता है। जिस कारण भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। 


अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखा है तो भी बैंक आपका सिबिल स्कोर खराब कर सकती है और आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आप भी अपने सिबिल स्कोर में सुधार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने सभी लोन की किश्त समय पर चुकाना होगी। अगर आप समय पर किश्तें जमा करते हैं तो ये आपके सिबिल पर पॉजिटिव रिसपोंस डालेगा। वहीं अगर आप लोन के इन पैसों को समय पर नहीं चुकाते हैं तो ये आपके सिबिल पर नकारात्मक परिणाम ढाल सकती है और आपके लिए लोन के पैसों को चुकाना भी मुश्किल हो सकता है।
यदि आपके लोन की पुरानी कोई किश्त पेंडिंग है तो सबसे पहले आप अपने पुरानी किश्त को ब्याज सहित जमा कीजिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर में बहुत जल्दी सुधार होगा।
------------------------
अगर आप लोन को पूरी तहत से सही समय पर चुका देते हैं तो लोन के पूरा होते ही बैंक से NOC जरूर प्राप्त करें।
दोस्तों यदि आप इन सब बातों पर ध्यान देते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर सुधर जाएगा।
................................
Tips for increase CIBIL Score
Tips to pay Loan EMI easily
My Job Alarm
cibil score range
Bad cibil score range
cibil score Kyu kharab hota hai
cibil score meaning
Minimum Balance Maintain
cibil score and report
cibil score average





Applications invited for 150 apprenticeship posts: BDL INDIA

This is a golden opportunity for the youth looking for a job in Ratna Dynamics Limited. The organization has released recruitments for many posts. Candidates can apply for these posts by visiting the official website of BDL, bdl-india.in. BDL has released recruitments for a total of 150 posts under the Apprenticeship Training Program. Through this recruitment, eligible candidates will be appointed in various trades like fitter, electronics mechanic, machinist, welder and other posts.

Ability

For BDL recruitment, the candidate must have passed 10th/SSC from a recognized institute. Also, it is necessary to have ITI pass diploma in the relevant trade. Candidates between 14 to 30 years can apply for this recruitment. Reserved category will be given relaxation as per rules for BDL Trade Apprentice Recruitment 2024.

Apply like this

Candidates can apply for these posts till 25 November 2024. Youth who want to enhance their professional skills by getting technical training should not miss this opportunity. Bharat Dynamics Limited

The eligibility of the candidates will be checked for the apprenticeship training program. Selection will be done on the basis of the merit list prepared on the basis of marks obtained in ITI. For more information, visit the department's website.