Income Tax Slabs FY 2020-21 | Budget 2020 | Income Tax Calculation 2020 | AY 2021-22

नया टैक्स स्लैब क्या है?
0 से 2.5 लाख- कोई टैक्स नहीं
2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत
5 से 7.50 लाख तक - 10 प्रतिशत
7.5 से 10 लाख तक - 15 प्रतिशत
10 से 12.5 लाख तक - 20 प्रतिशत
12.5 से 15 लाख तक - 25 प्रतिशत
15 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत


पुराना टैक्स स्लैब क्या था?


2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत
5 से 10 लाख तक - 20 प्रतिशत
10 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत


इसके साथ ही 80 सी और 80सीसीडी के तहत 2 लाख तक की बचत पर छूट होगी.


पुराने टैक्स के हिबास से फायदा या नुकसान?

5 लाख तक की आमदनी
अगर आपकी आमदनी 5 लाख तक है तो आपके लिए नए और पुराने टैक्स स्लैब से कोई मतलब नहीं है. आपके लिए कुछ भी नहीं बदला है. आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.


5 लाख से 7.50 लाख तक की आमदनी
इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी. 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगेगा. यानि कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000= 37,500 रुपये.


पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 7.50 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+50,000= 62,500 रुपये.
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 40 हज़ार टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 62,500- 40,000=22,500



कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान?
नए टैक्स स्लैब में 37,500 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 22,500 रुपये.
इस तरह आपकी बचत होगी- 37,500-22,500= 15,000


कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 7.5 लाख की आमदनी वालों को 15 हज़ार का फायदा होगा.


7.5 लाख से 10 लाख तक की आमदनी
2.5 लाख कोई टैक्स नहीं. 2.5 से पांच लाख तक 5 प्रतिशत. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब के टैक्स लगेगा. यानि 25,000. 7.50 लाख से 10 लाख पर 15 फीसदी से टैक्स लगेगा. यानि- 37,500 रुपये.


कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000+37500= 75,000 रुपये.


पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 10 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+100,000= 112,500 रुपये.
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 20 फीसदी के टैक्स के हिबास से 40 हज़ार टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 112,500- 40,000=72,500


कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान?


नए टैक्स स्लैब में 75,000 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 72,500रुपये.
इस तरह आपकी बतच होगी- 75,000 -72,500= 2,500


कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 10 लाख की आमदनी पर आपको 25,00 का फायदा होगा.


10 लाख से 15 लाख तक की आमदनी


2.5 लाख कोई टैक्स नहीं. 2.5 से पांच लाख तक 5 प्रतिशत. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब के टैक्स लगेगा. यानि 25,000.
7.50 लाख से 10 लाख पर 15 फीसदी से टैक्स लगेगा. यानि- 37,500 रुपये.


10 लाख से 12.5 लाख कर 20 फीसदी के हिसाब से 50,000 रुपये टैक्स और 12.5 लाख से 15 लाख तक 25 फीसदी तक यानि 62,500 का टैक्स.
कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000+37500+50,000+62,500= 187,500 रुपये.


पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 10 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+100,000= 112,500 रुपये.
10 लाख से 15 लाख तक 30 फीसदी टैक्स- यानि 1.50 लाख टैक्स होगा.
15 लाख तक कुल टैक्स होगा- 112,500+1,50,000=2,62,500


पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 30 फीसदी के टैक्स के हिसाब से 90 हज़ार रुपये टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 2,62,500- 90,000=1,72,500


कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान ?
नए टैक्स स्लैब में 187,500 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 1,72,500 रुपये.


इस तरह आपकी बचत होगी- 187,500 -1,72,500 = 15,000


कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 15 लाख की आमदनी पर आपको 15,000 का फायदा होगा.

Hello App se paise kaise kamaye | Helo app unlimited trick | Helo se paise kamaye

दोस्तों Internet में देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे Apps Available है जिनसे बहुत पैसे कमा सकते है। जिससे आपका  खर्चा निकल जायेगा। सो आज के इस Post में Hello App से पैसे kaise कमाए इसके बारे में हम पूरी जानकारी लेंगे।
अगर आपको भी Helo Apps से पैसे कमाने है तो Post में बताये सभी Step को ध्यान से Follow करना। Helo Apps में भी Paytm Cash कमाने का बहुत ही आसान तरीका है।

Helo App क्या है ( What Is Helo App )

आपको Tiktok के बारे में तो जरुर पता होगा ये भी उसी की तरह एक Social Media App है, जिस पर आप अपने Video और Photos Share कर सकते हो। आपको photo, video, message और Pole Create करना का Option ये App देता है, यहाँ पर कुछ ज्यादा Features Users को मिल जाते है।
इस App को Use करके आप अपने दोस्तों को Refer करके हर एक Refer पर 50rs कमा सकते है। कमाये हुए पैसो को आप अपने Paytm Account मे Transfer कर पाओगे फिर Paytm To Bank Account में Transfer करके पैसो का मजा ले सकते है। तो आइये जानते है कैसे करना है।
Helo App से पैसे कैसे कमाए – ( How To Earn Money From Helo App )

Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आपको निचे दिए हुए link पर क्लिक करके Helo Apps Download करनी है।
याद रहे आप इस link पर Click करके App Download करोगे तो Free में आपको 50rs sign up बोनस मिलेगा।
http://d.helo-app.com/FsJVGT/

जैसे ही आप Link पर click करोगे वैसे ही आप एक दुसरे Page पर पहुच जायेंगे जहा आपको ” इंस्टॉल करें और रकम पाए ” Button दिखेगा उसपर Click करे, Play Store Redirect हो जायेगा अब आप Download करलो।

http://d.helo-app.com/FsJVGT/

Step 2 : App open करे, कुछ Languages Show होगी जो Language पसंद आये उसको Select करले।

रेफरल कोड में  DCPQDXK डालना है।

App Open करते ही, Right Side में निचे मेंन Icon होगा उसपर Click करे, आपको अपना Mobile Number Enter करके Next Kare फिर OTP Enter कर दे। next screen me apna username daal do jo aapko rakhna hai. that’s it. अब आप Successfully Helo App मे Registered हो चुके है।

Step 3 : आपको Home Screen पर उपर Rupees ( ₹ ) Icon दिखेगा उसपर Click करे। आपको यहाँ पर आपकी Refer Link दिखेगी अपने Friends को ये link भेजे और बोले की इस link पर click करके App Download और Register करो और पैसे कमाओ।

आपके दोस्त आपकी Refer Link पर Click करके App Download करके Regis ter करने के बाद 3 days use करते है तो उनको और आपको to unko aur aapko 50rs – 50rs मिलेंगे.

http://d.helo-app.com/FsJVGT/

ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT OF NON-TEACHING POSTS

Online applications in prescribed format are invited from Indian nationals possessing excellent academic background for the following posts: 
Sl. No.Name of the PostPay LevelNumber of Vacancies AGE 

QUALIFICATION AND EXPERIENCE01.  

LIBRARIANA. Pay Level 14(144200-218200) & 
Age Limit56yearsB. 

QualificationEssential:Educational Qualification: Master’s Degree in Library Science/ Information Science/Documentation with CGPA of 6.5 in 10 points scale or at least 60% marks or its equivalent grade of ‘B’ in the UGC seven point scale and a consistently good academic record set out in these Regulations.


Experience: 
 i) holding analogous post or 
 ii) At least ten years’ experience as a Deputy Librarian in the library of technical University, educational institute of national importance, or any other large technical library at least 3 years being spent on a post in PB-4 (Rs.37400 -67000/-) with GP of Rs.8700/-or an equivalent post. 
 iii) Experience (supported with evidence) of innovative Library service and commitment for computerization of library. Desirable: Higher degree (Ph. D. or equivalent) in a relevant Discipline directly relevant to Library Science/ Information Science/Documentation 

How to apply

Step-1:Register for creating User ID and Password for online application inInstitute website (https://www.nitrkl.ac.in/FacultyStaff/Career/Non-Teaching/).

Step-2:Fill the online application form complete in all respect and submit the same online.No change is permissible after submission. 

Step-3:After submission of form, please proceed to pay the application fee in the SB Collect as guided by the online application portal. After payment of application fee, update the payment information and upload the payment receipt in the application portal within the closing date of application. Without payment of fee, application will not be accepted. 

Step-4:Take a print-out of the completed application form and preserve safely. Shortlisted candidates will be required to submit the same along with a set of photocopy of all the certificates while reporting for the selection test and/or Interview.  

30 लाख+ भारतवासियों की विश्वसनीय सुपर ऐप! घर बैठे बैठे ढेरों कमाएं

दोस्तो आज मै आपको एक ऐसी एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं । Mall91 - 30 लाख+ भारतवासियों की विश्वसनीय सुपर ऐप! घर बैठे बैठे ढेरों कमाएं और अपने कमाई का उपयोग करें दैनिक ज़रूरतों का सामान खरीदने में, रीचार्ज/बिल्स भुगतान में या किसी भी दूकान पर पेमेंट करने में!। तो दोस्तो आइए जानते है इस ऐप के बारे में -

1. Play Store से Mall 91 एप्लिकेशन डाउनलोड कर लीजिए या 
यहां इस लिंक पर क्लिक करके ऐप को मोबाईल में डाउनलोड करें।👇👇

2. इस एप्लिकेशन को open कीजिए और आईडी बना लीजिए। रेफरल कोड SE7LADB का उपयोग करें
3. अब आपके  "Mall 91" ऐप में 50/- रूपए Paytm जमा हो जाएगा। 

4. अब Home पेज पर Task के आइकॉन पर क्लिक करें।  

5. यहां पर पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं, जैसे वीडियो देखने पर कमाई, गेम खेलने पर कमाई, वीडियो शेयर करके कमाई, दोस्तो को इन्वाइट करने पर कमाई और भी बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं । 

6. अब रोजाना इस एप्लिकेशन को ओपन करना है और Whatsapp status और वीडियो को अपने whatsapp पर status में लगाकर आप पैसा कमा सकते हैं। 

7. रोजाना इस एप्लिकेशन को use करते है तो 30000/- से 40000/- रुपए आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल #HindiVideoGuru पर वीडियो देखकर समझ सकते हैं।
Download link 
👇🏼👇🏼👇🏼

Mall91 - 30 लाख+ भारतवासियों की विश्वसनीय सुपर ऐप! घर बैठे बैठे ढेरों कमाएं और अपने कमाई का उपयोग करें दैनिक ज़रूरतों का सामान खरीदने में, रीचार्ज/बिल्स भुगतान में या किसी भी दूकान पर पेमेंट करने में!

कमाना है बड़ा आसान - बस अपने दोस्तों को रेफेर करके नेटवर्क बनाकर, या मज़ेदार गेम्स टूर्नामेंट्स खेल कर, या सिर्फ हमारे प्रोडक्ट्स व्हाट्सऐप पर शेयर करके! नेटवर्क की हर खरीद पर आप पाएंगे अलग से कमीशन! यही नहीं, हमारी कई और मिनी-ऐप्स उपयोग करें और बनाएं अपने दैनिक जीवन को और भी आसान

यहाँ से डाउनलोड करें और मेरे रेफरल कोड SE7LADB का उपयोग करें