Government Jobs in India as Central and State Government, Universities, Public Sector Companies and Banks, jobs, vacancy, opportunity, solved paper, ssc, upsc, psc, general knowledge, quest. ans. result, CBSC
सैनिक स्कूल झुंझुनूं में विभिन्न 12 पदों पर निकलीं नौकरियां
सैनिक स्कूल , झुंझुनूं ने विभिन्न पदों पर 12 रिक्तियां निकाली हैं । इनके तहत टीजीटी के 4 पदों पर , आर्ट मास्टर के 1 पद पर , म्यूजिक टीचर के 1 पद पर , काउंसलर के 1 पद पर , ऑफिस सुप्रिंटेंडेंट के 1 पद पर , यूडीसी के 1 पद पर , एलडीसी के 1 पद पर , ड्राइवर के 1 पद पर और वॉर्ड बॉय के 1 पद पर भर्ती की जाएगी ।
इन अलग - अलग पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं और सैलेरी तय की गई हैं , जिसकी जानकरी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
साथ ही , आवेदकों की न्यूनतम और अधिकतम उम्र का निर्धारण 30 जुलाई , 2022 से किया जाएगा । इन पदों पर योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट , प्रेक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा । इच्छुक व योग्य आवेदकों को सैनिक स्कूल , झुंझुनूं की वेबसाइट https://ssjhunjhunu.com/ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 21 मई , 2022 तक स्कूल के पते पर ऑफलाइन जमा करवाना होगा ।
NTA ने नीट 2022 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( एनटीए ) ने यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है । बी.एससी नर्सिंग अभ्यर्थियों द्वारा किए गए अनुरोध के चलते एनटीए ने तिथि आगे बढ़ाई है ।
15 मई तक करें आवेदन : जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है , वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगिन कर 15 मई ( रात 9 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन शुल्क भरने की भी अंतिम तिथि 15 मई ( रात 11.50 बजे ) है ।
आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , रायपुर सीनियर रेजीडेंट के 138 पदों पर नौकरी के अवसर
आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) , रायपुर ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजीडेंट ( गैर - शैक्षणिक ) (ग्रुप ए ) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती के जरिए कुल 138 पदों को भरा जाएगा । इनमें सामान्य , ईडब्ल्यूएस , ओबीसी , एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 32 , 14 , 48 , 30 और 14 पद हैं । कुल पदों में से 5 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आरक्षित हैं । सामान्य , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए भरने होंगे ।
आयु सीमा
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए । आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी ।
9 मई तक करें आवेदन अभ्यर्थी आवेदन करें
लिंक https://forms.gle/RVKyDyJ2n4aTPtb9A पर क्लिक करके 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं । लिंक एम्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है । लिखित परीक्षा / इंटरव्यू All India Institute of Medical Sciences , Tatibandh , GE Road , Raipur में आयोजित की जाएगी । परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी ।
BIS Recruitment 2022 new 276 post | ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ट ( बीआइएस ) 276 पद में आवेदन करें
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ट ( बीआइएस ) ने 276 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं । इनमें एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस पोस्ट्स और लेबोरेट्री टेक्निकल पोस्ट्स शामिल हैं ।
आवेदक 9 मई , 2022 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । क्या है योग्यता : विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं , जिनकी जानकारी वेबसाइट www.bis.gov.in पर उपलब्ध है ।
इसके साथ ही , इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित की गई है , जो 27 वर्ष से 56 वर्ष के बीच रखी गई है । चयन प्रक्रिया : चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा । यह ऑनलाइन परीक्षा कुल 120 मिनट की अवधि की होगी । इसमें 150 मार्क्स के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे । चयन प्रक्रिया की अगली स्टेज में जाने के लिए आवेदकों को इस परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स लाने होंगे ।
कैसे करें आवेदन :
आवेदक वेबसाइट www.bis.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं । साथ ही , असिस्टेंट डायरेक्टर ( हिंदी , एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस , मार्केटिंग एंड कंज्यूमर अफेयर्स ) के पदों के लिए 800 रुपए और अन्य पदों के लिए 500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी ।
वेबसाइट https : // nchmjee.nta.nic.in/ पर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे ।
सहायक फिटर सहित 367 पदों के लिए निकली भर्ती
दिल्ली परिवहन निगम ( डीटीसी ) ने अनुभाग अधिकारी ( विद्युत ) , अनुभाग अधिकारी ( सिविल ) , सहायक इलेक्ट्रीशियन , सहायक फिटर ( आर एंड एम ) और सहायक फोरमैन ( आर एंड एम ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती के जरिए कुल 367 पदों को भरा जाएगा । इनमें से अनुभाग अधिकारी ( विद्युत ) , अनुभाग अधिकारी ( सिविल ) , सहायक पद हैं । इलेक्ट्रीशियन , सहायक फिटर ( आर एंड एम ) और सहायक फोरमैन ( आर एंड एम ) के क्रमश : 2 , 8 , 70 , 175 और 112 पद है।
4 मई अंतिम तिथि
अनुभाग अधिकारी ( एसओ ) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , जबकि अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से शुरू होगी ।
अभ्यर्थी dtc.delhi.gov.in पर लॉगिन कर एसओ पदों के लिए 11 मई , जबकि अन्य पदों के लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं । आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जेईए , जेटीए : 72 पद भर्ती | Channai Petroleum Corporation - JEA JTA 72 Post
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( आइओसीएल ) के अधीन चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( सीपीसीएल ) ने जूनियर इंजीनियरिंग सहायक- IV , ( जेईए ) और जूनियर तकनीकी सहायक- IV ( जेटीए ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इनमें से जूनियर इंजीनियरिंग सहायक और जूनियर तकनीकी सहायक के क्रमशः 58 और 14 पद हैं । 1 फरवरी , 2022 तक , विभिन्न पद कोड के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 26 और 30 वर्ष होनी चाहिए । नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें ।
सीओए : नाटा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | COA : NATA 2020 Registration start
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ( सीओए ) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ( नाटा ) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है । नाटा 2022 परीक्षा जून और जुलाई में दो चरणों में आयोजित की जाएगा ।
23 मई अंतिम तिथि :
अभ्यर्थी वेबसाइट nata.in पर लॉगिन कर प्रथम चरण की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं ।
Income Tax Slabs FY 2020-21 | Budget 2020 | Income Tax Calculation 2020 | AY 2021-22
नया टैक्स स्लैब क्या है?
0 से 2.5 लाख- कोई टैक्स नहीं
2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत
5 से 7.50 लाख तक - 10 प्रतिशत
7.5 से 10 लाख तक - 15 प्रतिशत
10 से 12.5 लाख तक - 20 प्रतिशत
12.5 से 15 लाख तक - 25 प्रतिशत
15 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत
पुराना टैक्स स्लैब क्या था?
2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत
5 से 10 लाख तक - 20 प्रतिशत
10 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत
इसके साथ ही 80 सी और 80सीसीडी के तहत 2 लाख तक की बचत पर छूट होगी.
पुराने टैक्स के हिबास से फायदा या नुकसान?
5 लाख तक की आमदनी
अगर आपकी आमदनी 5 लाख तक है तो आपके लिए नए और पुराने टैक्स स्लैब से कोई मतलब नहीं है. आपके लिए कुछ भी नहीं बदला है. आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.
5 लाख से 7.50 लाख तक की आमदनी
इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी. 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगेगा. यानि कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000= 37,500 रुपये.
पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 7.50 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+50,000= 62,500 रुपये.
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 40 हज़ार टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 62,500- 40,000=22,500
कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान?
नए टैक्स स्लैब में 37,500 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 22,500 रुपये.
इस तरह आपकी बचत होगी- 37,500-22,500= 15,000
कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 7.5 लाख की आमदनी वालों को 15 हज़ार का फायदा होगा.
7.5 लाख से 10 लाख तक की आमदनी
2.5 लाख कोई टैक्स नहीं. 2.5 से पांच लाख तक 5 प्रतिशत. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब के टैक्स लगेगा. यानि 25,000. 7.50 लाख से 10 लाख पर 15 फीसदी से टैक्स लगेगा. यानि- 37,500 रुपये.
कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000+37500= 75,000 रुपये.
पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 10 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+100,000= 112,500 रुपये.
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 20 फीसदी के टैक्स के हिबास से 40 हज़ार टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 112,500- 40,000=72,500
कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान?
नए टैक्स स्लैब में 75,000 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 72,500रुपये.
इस तरह आपकी बतच होगी- 75,000 -72,500= 2,500
कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 10 लाख की आमदनी पर आपको 25,00 का फायदा होगा.
10 लाख से 15 लाख तक की आमदनी
2.5 लाख कोई टैक्स नहीं. 2.5 से पांच लाख तक 5 प्रतिशत. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब के टैक्स लगेगा. यानि 25,000.
7.50 लाख से 10 लाख पर 15 फीसदी से टैक्स लगेगा. यानि- 37,500 रुपये.
10 लाख से 12.5 लाख कर 20 फीसदी के हिसाब से 50,000 रुपये टैक्स और 12.5 लाख से 15 लाख तक 25 फीसदी तक यानि 62,500 का टैक्स.
कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000+37500+50,000+62,500= 187,500 रुपये.
पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 10 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+100,000= 112,500 रुपये.
10 लाख से 15 लाख तक 30 फीसदी टैक्स- यानि 1.50 लाख टैक्स होगा.
15 लाख तक कुल टैक्स होगा- 112,500+1,50,000=2,62,500
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 30 फीसदी के टैक्स के हिसाब से 90 हज़ार रुपये टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 2,62,500- 90,000=1,72,500
कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान ?
नए टैक्स स्लैब में 187,500 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 1,72,500 रुपये.
इस तरह आपकी बचत होगी- 187,500 -1,72,500 = 15,000
कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 15 लाख की आमदनी पर आपको 15,000 का फायदा होगा.
0 से 2.5 लाख- कोई टैक्स नहीं
2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत
5 से 7.50 लाख तक - 10 प्रतिशत
7.5 से 10 लाख तक - 15 प्रतिशत
10 से 12.5 लाख तक - 20 प्रतिशत
12.5 से 15 लाख तक - 25 प्रतिशत
15 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत
पुराना टैक्स स्लैब क्या था?
2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत
5 से 10 लाख तक - 20 प्रतिशत
10 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत
इसके साथ ही 80 सी और 80सीसीडी के तहत 2 लाख तक की बचत पर छूट होगी.
पुराने टैक्स के हिबास से फायदा या नुकसान?
5 लाख तक की आमदनी
अगर आपकी आमदनी 5 लाख तक है तो आपके लिए नए और पुराने टैक्स स्लैब से कोई मतलब नहीं है. आपके लिए कुछ भी नहीं बदला है. आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.
5 लाख से 7.50 लाख तक की आमदनी
इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी. 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगेगा. यानि कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000= 37,500 रुपये.
पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 7.50 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+50,000= 62,500 रुपये.
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 40 हज़ार टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 62,500- 40,000=22,500
कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान?
नए टैक्स स्लैब में 37,500 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 22,500 रुपये.
इस तरह आपकी बचत होगी- 37,500-22,500= 15,000
कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 7.5 लाख की आमदनी वालों को 15 हज़ार का फायदा होगा.
7.5 लाख से 10 लाख तक की आमदनी
2.5 लाख कोई टैक्स नहीं. 2.5 से पांच लाख तक 5 प्रतिशत. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब के टैक्स लगेगा. यानि 25,000. 7.50 लाख से 10 लाख पर 15 फीसदी से टैक्स लगेगा. यानि- 37,500 रुपये.
कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000+37500= 75,000 रुपये.
पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 10 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+100,000= 112,500 रुपये.
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 20 फीसदी के टैक्स के हिबास से 40 हज़ार टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 112,500- 40,000=72,500
कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान?
नए टैक्स स्लैब में 75,000 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 72,500रुपये.
इस तरह आपकी बतच होगी- 75,000 -72,500= 2,500
कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 10 लाख की आमदनी पर आपको 25,00 का फायदा होगा.
10 लाख से 15 लाख तक की आमदनी
2.5 लाख कोई टैक्स नहीं. 2.5 से पांच लाख तक 5 प्रतिशत. यानि 12,500 रुपये कर लगेगा. 5 लाख से 7.50 लाख की आय पर 10 फीसदी के हिसाब के टैक्स लगेगा. यानि 25,000.
7.50 लाख से 10 लाख पर 15 फीसदी से टैक्स लगेगा. यानि- 37,500 रुपये.
10 लाख से 12.5 लाख कर 20 फीसदी के हिसाब से 50,000 रुपये टैक्स और 12.5 लाख से 15 लाख तक 25 फीसदी तक यानि 62,500 का टैक्स.
कुल टैक्स होगा- 12,500+25,000+37500+50,000+62,500= 187,500 रुपये.
पहले कितना टैक्स देना पड़ता था?
पुराने स्लैब में पांच से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स है. यानि 10 लाख तक कुल टैक्स होगा- 12,500+100,000= 112,500 रुपये.
10 लाख से 15 लाख तक 30 फीसदी टैक्स- यानि 1.50 लाख टैक्स होगा.
15 लाख तक कुल टैक्स होगा- 112,500+1,50,000=2,62,500
पुराने स्लैब में फायदा ये है कि अगर दो लाख की बचत कर लेते तो 30 फीसदी के टैक्स के हिसाब से 90 हज़ार रुपये टैक्स कम हो जाता है. तब आपको कुल टैक्स देना होता- 2,62,500- 90,000=1,72,500
कुल मिलाकर नए टैक्स में कितना नुकसान ?
नए टैक्स स्लैब में 187,500 रुपये देना ही होता और बचाव का कोई रास्ता नहीं है, लेकिन पुराने स्लैब के तहत आप बचत के साथ दे सकते हैं 1,72,500 रुपये.
इस तरह आपकी बचत होगी- 187,500 -1,72,500 = 15,000
कुल मिलाकर ये नतीजा निकला है कि अगर पुराने सिस्टम से टैक्स भरेंगे तो 15 लाख की आमदनी पर आपको 15,000 का फायदा होगा.
Hello App se paise kaise kamaye | Helo app unlimited trick | Helo se paise kamaye
दोस्तों Internet में देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे Apps Available है जिनसे बहुत पैसे कमा सकते है। जिससे आपका खर्चा निकल जायेगा। सो आज के इस Post में Hello App से पैसे kaise कमाए इसके बारे में हम पूरी जानकारी लेंगे।
अगर आपको भी Helo Apps से पैसे कमाने है तो Post में बताये सभी Step को ध्यान से Follow करना। Helo Apps में भी Paytm Cash कमाने का बहुत ही आसान तरीका है।
Helo App क्या है ( What Is Helo App )
आपको Tiktok के बारे में तो जरुर पता होगा ये भी उसी की तरह एक Social Media App है, जिस पर आप अपने Video और Photos Share कर सकते हो। आपको photo, video, message और Pole Create करना का Option ये App देता है, यहाँ पर कुछ ज्यादा Features Users को मिल जाते है।
इस App को Use करके आप अपने दोस्तों को Refer करके हर एक Refer पर 50rs कमा सकते है। कमाये हुए पैसो को आप अपने Paytm Account मे Transfer कर पाओगे फिर Paytm To Bank Account में Transfer करके पैसो का मजा ले सकते है। तो आइये जानते है कैसे करना है।
Helo App से पैसे कैसे कमाए – ( How To Earn Money From Helo App )
Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आपको निचे दिए हुए link पर क्लिक करके Helo Apps Download करनी है।
याद रहे आप इस link पर Click करके App Download करोगे तो Free में आपको 50rs sign up बोनस मिलेगा।
http://d.helo-app.com/FsJVGT/
जैसे ही आप Link पर click करोगे वैसे ही आप एक दुसरे Page पर पहुच जायेंगे जहा आपको ” इंस्टॉल करें और रकम पाए ” Button दिखेगा उसपर Click करे, Play Store Redirect हो जायेगा अब आप Download करलो।
http://d.helo-app.com/FsJVGT/
Step 2 : App open करे, कुछ Languages Show होगी जो Language पसंद आये उसको Select करले।
रेफरल कोड में DCPQDXK डालना है।
App Open करते ही, Right Side में निचे मेंन Icon होगा उसपर Click करे, आपको अपना Mobile Number Enter करके Next Kare फिर OTP Enter कर दे। next screen me apna username daal do jo aapko rakhna hai. that’s it. अब आप Successfully Helo App मे Registered हो चुके है।
Step 3 : आपको Home Screen पर उपर Rupees ( ₹ ) Icon दिखेगा उसपर Click करे। आपको यहाँ पर आपकी Refer Link दिखेगी अपने Friends को ये link भेजे और बोले की इस link पर click करके App Download और Register करो और पैसे कमाओ।
आपके दोस्त आपकी Refer Link पर Click करके App Download करके Regis ter करने के बाद 3 days use करते है तो उनको और आपको to unko aur aapko 50rs – 50rs मिलेंगे.
http://d.helo-app.com/FsJVGT/
अगर आपको भी Helo Apps से पैसे कमाने है तो Post में बताये सभी Step को ध्यान से Follow करना। Helo Apps में भी Paytm Cash कमाने का बहुत ही आसान तरीका है।
Helo App क्या है ( What Is Helo App )
आपको Tiktok के बारे में तो जरुर पता होगा ये भी उसी की तरह एक Social Media App है, जिस पर आप अपने Video और Photos Share कर सकते हो। आपको photo, video, message और Pole Create करना का Option ये App देता है, यहाँ पर कुछ ज्यादा Features Users को मिल जाते है।
इस App को Use करके आप अपने दोस्तों को Refer करके हर एक Refer पर 50rs कमा सकते है। कमाये हुए पैसो को आप अपने Paytm Account मे Transfer कर पाओगे फिर Paytm To Bank Account में Transfer करके पैसो का मजा ले सकते है। तो आइये जानते है कैसे करना है।
Helo App से पैसे कैसे कमाए – ( How To Earn Money From Helo App )
Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आपको निचे दिए हुए link पर क्लिक करके Helo Apps Download करनी है।
याद रहे आप इस link पर Click करके App Download करोगे तो Free में आपको 50rs sign up बोनस मिलेगा।
http://d.helo-app.com/FsJVGT/
जैसे ही आप Link पर click करोगे वैसे ही आप एक दुसरे Page पर पहुच जायेंगे जहा आपको ” इंस्टॉल करें और रकम पाए ” Button दिखेगा उसपर Click करे, Play Store Redirect हो जायेगा अब आप Download करलो।
http://d.helo-app.com/FsJVGT/
Step 2 : App open करे, कुछ Languages Show होगी जो Language पसंद आये उसको Select करले।
रेफरल कोड में DCPQDXK डालना है।
App Open करते ही, Right Side में निचे मेंन Icon होगा उसपर Click करे, आपको अपना Mobile Number Enter करके Next Kare फिर OTP Enter कर दे। next screen me apna username daal do jo aapko rakhna hai. that’s it. अब आप Successfully Helo App मे Registered हो चुके है।
Step 3 : आपको Home Screen पर उपर Rupees ( ₹ ) Icon दिखेगा उसपर Click करे। आपको यहाँ पर आपकी Refer Link दिखेगी अपने Friends को ये link भेजे और बोले की इस link पर click करके App Download और Register करो और पैसे कमाओ।
आपके दोस्त आपकी Refer Link पर Click करके App Download करके Regis ter करने के बाद 3 days use करते है तो उनको और आपको to unko aur aapko 50rs – 50rs मिलेंगे.
http://d.helo-app.com/FsJVGT/
Subscribe to:
Posts (Atom)