Job opportunities for 66 posts including Technical Assistant

National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) under the Central Government has issued notification for various posts including Senior Technical Assistant, Technical Assistant, Stenographer, Assistant, Junior Assistant.  A total of 66 posts will be filled through this recruitment.  Candidates with Degree in Related Stream Graduation / Post Graduation can apply for these posts.  Shorthand and typing have also been sought for some posts.  Candidates age should be between 27 to 50 years as on the last date of receipt of applications.  
19 July Last Date 
Candidates can apply by logging on to the website register-delhi.nielit.gov.in or nielit.gov.in till July 19 (5.30 PM).  Selection will be made on the basis of written test, interview (wherever applicable) and skill test.

प्रादेशिक सेना ( टीए ) ने पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के अधिकारी पदों की भर्ती

अधिकारी पदों के लिए 1 जुलाई से करें आवेदन प्रादेशिक सेना ( टीए ) ने पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती के जरिए कुल 13 पदों को भरा जाएगा । इनमें से पुरुषों के लिए .. 12 , जबकि महिलाओं के लिए 1 पद है । आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी । किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं । 
सेना , नौसेना , वायु सेना , अर्धसैनिक बल , पुलिस , जीआरईएफ कर्मी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए । पात्र नहीं हैं । आवेदन करते समय अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए । 

अंतिम तिथि 30 जुलाई 
अभ्यर्थी वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर लॉगिन कर 30 जुलाई ( रात 11.59 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं । 

चयन लिखित परीक्षा , इंटरव्यू और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा । आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए भरने होंगे ।

सैनिक स्कूल झुंझुनूं में विभिन्न 12 पदों पर निकलीं नौकरियां

सैनिक स्कूल , झुंझुनूं ने विभिन्न पदों पर 12 रिक्तियां निकाली हैं । इनके तहत टीजीटी के 4 पदों पर , आर्ट मास्टर के 1 पद पर , म्यूजिक टीचर के 1 पद पर , काउंसलर के 1 पद पर , ऑफिस सुप्रिंटेंडेंट के 1 पद पर , यूडीसी के 1 पद पर , एलडीसी के 1 पद पर , ड्राइवर के 1 पद पर और वॉर्ड बॉय के 1 पद पर भर्ती की जाएगी । 
इन अलग - अलग पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं और सैलेरी तय की गई हैं , जिसकी जानकरी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है । 
साथ ही , आवेदकों की न्यूनतम और अधिकतम उम्र का निर्धारण 30 जुलाई , 2022 से किया जाएगा । इन पदों पर योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा , स्किल टेस्ट , प्रेक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा । इच्छुक व योग्य आवेदकों को सैनिक स्कूल , झुंझुनूं की वेबसाइट https://ssjhunjhunu.com/ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर 21 मई , 2022 तक स्कूल के पते पर ऑफलाइन जमा करवाना होगा ।

NTA ने नीट 2022 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( एनटीए ) ने यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है । बी.एससी नर्सिंग अभ्यर्थियों द्वारा किए गए अनुरोध के चलते एनटीए ने तिथि आगे बढ़ाई है । 
15 मई तक करें आवेदन : जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है , वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगिन कर 15 मई ( रात 9 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं । 

आवेदन शुल्क भरने की भी अंतिम तिथि 15 मई ( रात 11.50 बजे ) है । 

आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , रायपुर सीनियर रेजीडेंट के 138 पदों पर नौकरी के अवसर

आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) , रायपुर ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजीडेंट ( गैर - शैक्षणिक ) (ग्रुप ए ) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस भर्ती के जरिए कुल 138 पदों को भरा जाएगा । इनमें सामान्य , ईडब्ल्यूएस , ओबीसी , एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 32 , 14 , 48 , 30 और 14 पद हैं । कुल पदों में से 5 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आरक्षित हैं । सामान्य , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए भरने होंगे । 
आयु सीमा 
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए । आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी । 
9 मई तक करें आवेदन अभ्यर्थी आवेदन करें

लिंक https://forms.gle/RVKyDyJ2n4aTPtb9A पर क्लिक करके 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं । लिंक एम्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है । लिखित परीक्षा / इंटरव्यू All India Institute of Medical Sciences , Tatibandh , GE Road , Raipur में आयोजित की जाएगी । परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी । 

BIS Recruitment 2022 new 276 post | ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ट ( बीआइएस ) 276 पद में आवेदन करें

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ट ( बीआइएस ) ने 276 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं । इनमें एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस पोस्ट्स और लेबोरेट्री टेक्निकल पोस्ट्स शामिल हैं । 
आवेदक 9 मई , 2022 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । क्या है योग्यता : विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं , जिनकी जानकारी वेबसाइट www.bis.gov.in पर उपलब्ध है । 

इसके साथ ही , इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित की गई है , जो 27 वर्ष से 56 वर्ष के बीच रखी गई है । चयन प्रक्रिया : चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा । यह ऑनलाइन परीक्षा कुल 120 मिनट की अवधि की होगी । इसमें 150 मार्क्स के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे । चयन प्रक्रिया की अगली स्टेज में जाने के लिए आवेदकों को इस परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स लाने होंगे । 

कैसे करें आवेदन
आवेदक वेबसाइट www.bis.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं । साथ ही , असिस्टेंट डायरेक्टर ( हिंदी , एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस , मार्केटिंग एंड कंज्यूमर अफेयर्स ) के पदों के लिए 800 रुपए और अन्य पदों के लिए 500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी । 

वेबसाइट https : // nchmjee.nta.nic.in/ पर आवेदन कर सकते हैं । आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे । 

सहायक फिटर सहित 367 पदों के लिए निकली भर्ती

दिल्ली परिवहन निगम  ( डीटीसी ) ने अनुभाग अधिकारी ( विद्युत ) , अनुभाग अधिकारी ( सिविल ) , सहायक इलेक्ट्रीशियन , सहायक फिटर ( आर एंड एम ) और सहायक फोरमैन ( आर एंड एम ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती के जरिए कुल 367 पदों को भरा जाएगा । इनमें से अनुभाग अधिकारी ( विद्युत ) , अनुभाग अधिकारी ( सिविल ) , सहायक पद हैं । इलेक्ट्रीशियन , सहायक फिटर ( आर एंड एम ) और सहायक फोरमैन ( आर एंड एम ) के क्रमश : 2 , 8 , 70 , 175 और 112 पद है।
4 मई अंतिम तिथि 

अनुभाग अधिकारी ( एसओ ) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , जबकि अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल से शुरू होगी । 

अभ्यर्थी dtc.delhi.gov.in पर लॉगिन कर एसओ पदों के लिए 11 मई , जबकि अन्य पदों के लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं । आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जेईए , जेटीए : 72 पद भर्ती | Channai Petroleum Corporation - JEA JTA 72 Post

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( आइओसीएल ) के अधीन चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( सीपीसीएल ) ने जूनियर इंजीनियरिंग सहायक- IV , ( जेईए ) और जूनियर तकनीकी सहायक- IV ( जेटीए ) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । इनमें से जूनियर इंजीनियरिंग सहायक और जूनियर तकनीकी सहायक के क्रमशः 58 और 14 पद हैं । 1 फरवरी , 2022 तक , विभिन्न पद कोड के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 26 और 30 वर्ष होनी चाहिए । नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें । 
14 अप्रैल अंतिम तिथि अभ्यर्थी cpcl.co.in पर लॉगिन कर 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रेल है । इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा , शारीरिक और सहनशक्ति परीक्षण ( पीईटी ) , दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा ।

सीओए : नाटा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | COA : NATA 2020 Registration start

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ( सीओए ) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ( नाटा ) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है । नाटा 2022 परीक्षा जून और जुलाई में दो चरणों में आयोजित की जाएगा । 
23 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट nata.in पर लॉगिन कर प्रथम चरण की परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं । 

दूसरे और तीसरे चरण के लिए अभ्यर्थी क्रमशः 20 जून और 11 जुलाई ( रात 11.59 बजे ) तक आवेदन कर सकते हैं । 
प्रथम चरण की परीक्षा 12 जून को होगी । 

रीडर्स  - कमेन्ट में बताएं , 
इस कॉलम से जुड़े सवाल व अपनी राय Comments कीजिए